बिहार (Bihar) के भागलपुर में बाढ़ (Bhagalpur Flood) का कहर है. गंगा और कोसी नदी (Ganga And Koshi River) उफान पर है. गंगा और कोसी (Ganga And Koshi) की तेज धारा में दो दर्जन से अधिक घर बह गए. इसका वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गंगा नदी (Ganga River Flood) के कटाव के कारण गांव से कई परिवार पलायन करने को मजबूर हैं. लगातार बारिश से गंगा और कोसी का पानी मैदानी इलाकों में फैल रहा है. कोसी और गंगा के जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है.
#biharflood #gangariver #koshiriver
bigar flood, ganga river, koshi river, ganga river flood, ganga river bhagalpur flood, koshi river bhagalpur flood, bhagalpur koshi river flood, bhagalpur koshi river flood video, bihar flood video, ganga river in bihar, koshi river in bihar, koshi river nepal to bihar, koshi river journey nepal from bihar, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज